कबीरधाम : जिले के कुकदूर पुलिस ने गौ तस्करी को लेकर कार्रवाई की है। पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक जब्त किया है। हालांकि तस्कर भाग निकले। बताया जा रहा है कि अंतरराज्यीय तस्करी करते हुए बदमाश ट्रक को यूपी ले जा रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार ट्रक के आगे वॉचर की तरह चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक ट्रक में मवेशी भरकर कुई से बैजलपुर जाने के रास्ते से होते हुए यूपी के कत्लखाना ले जाया जा रहा है। उसके आगे-आगे एक बाइक सवार रेकी करते हुए चल रहा है। इस पर पुलिस ने ग्राम रोखनी जंगल के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद बाइक के पीछे ट्रक आता दिखा। पुलिस को देखकर बदमाश ट्रक और बाइक छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
ट्रक की जांच करने पर उसमें 14 मवेशी मिले। उन्हें ग्राम गौरकापा के गौशाला भेजा गया। वहीं फरार आरोपियों के खिलाफ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 व मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192 दर्ज किया गया है।