जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने चोरी की वारदातों में लिप्त एक अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लाखों रुपये के चोरी के सामान बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में आबुल शेख उर्फ शेख शमीर उर्फ बाबू शेख और बबलू चंद्र दास शामिल हैं.
चोरी की घटनाओं से परेशान थे लोग
दरअसल, जगदलपुर के कोतवाली, परपा, बस्तर और बोधघाट थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे. पुलिस ने जब जांच की तो खुलासा हुआ कि ये वारदातें एक संगठित गिरोह के जरिए की जा रही थीं.
उड़ीसा में रह रहे थे ये गैंग
बस्तर एसपी शलभ सिन्हा के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में आबुल शेख उर्फ शेख शमीर उर्फ बाबू शेख और बबलू चंद्र दास शामिल हैं. दोनों मूलतः बांग्लादेश के निवासी हैं और पिछले एक साल से उड़ीसा के सासाहांडी में रह रहे थे.
6 इलाकों में चोरी
मुख्य आरोपी आबुल शेख पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है. इस गिरोह ने सनसिटी, धरमपुरा, महावीर नगर, कंगोली, नाईकगुड़ा और बोधघाट थाना क्षेत्र में कुल 6 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने सूझबूझ और तकनीकी जांच के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद किया.
