अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश : शादी में की थी एक लाख 40 हजार रुपए की चोरी, तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में पुलिस ने शादी समारोह में चोरी करने वाले करने वाले सांसी गैंग को गिरफ्तार किया है। इन्होंने शहर के आदित्य होटल में आयोजित शादी समारोह में एक लाख 40 हजार रुपए की चोरी की थी। इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक महिला अभी भी फरार है। ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, 3 दिसंबर को अंबिकापुर शहर के मणिपुर क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा निवासी पीड़ित पवन चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, आदित्य होटल में शादी समारोह के दौरान गिफ्ट और लिफाफों में रखी नगदी को एक बैग में रखा था। इसी बीच एक महिला बैग चोरी कर भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

सरगुजा पुलिस ने साइबर सेल की मदद और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपियों की पहचान की। आरोपियों ने एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार से आकर दो महिलाओं को शादी समारोह में भेजा था, जिन्होंने बैग चोरी किया। इंदौर पुलिस की मदद से तीन महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 5000 नगद और स्विफ्ट कार जब्त की गई है। आपको बता दें कि, यह अंतरराज्यीय गिरोह विभिन्न राज्यों में जाकर शादी समारोह, होटल, लॉज और शादी घरों से कीमती जेवरात और नगदी की चोरी करता था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *