जामुल गोलीकांड का खुलासा : शिवम साव हत्याकांड का बदला लेने रची गई थी साजिश, 6 आरोपी गिरफ्तार 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग : जिले के जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार के शाम को हुई गोलीबारी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बदले की भावना से की गई इस वारदात में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

14 नवंबर की शाम जामुल के घासीदास नगर स्थित ईदगाह के सामने गोलीबारी की घटना हुई थी। बर्थडे इवेंट मैनेजमेंट का झांसा देकर विकास प्रजापति को फोन पर बुलाया गया था। तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे दो बदमाशों ने उसे शिवम साव हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाकर पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली विकास के दाहिने कान के पास से गुजरते हुए बाल-बाल बच गया।

जांच में पता चला कि दिसंबर 2024 में हुए शिवम साव हत्याकांड में 5 आरोपी जेल भेजे गए थे। इसी हत्या का बदला लेने के लिए शिवम के चचेरे भाई करण साव ने बिहार शरीफ से भाड़े के शूटर बुलवाए थे। उन्हें वाहन, बाइक और सिम कार्ड उपलब्ध करवाए गए थे। इसी षडयंत्र के तहत 14 नवंबर को विकास प्रजापति की हत्या की कोशिश की गई।

6 आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने षड्यंत्र में शामिल करण साव, उसका भाई ऋषभ साव, बड़े पापा संजय साव, चाचा संतोष साव, बड़े पापा विनय कुमार साव, दोस्त सुमीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मुख्य शूटरों की तलाश में पुलिस की विशेष टीम दबिश दे रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *