नारायणपुर में जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

हेड कांस्टेबल अरुण उइके ने की खुदकुशी, कोहकामेटा थाने में था पदस्थ

रायपुर| नारायणपुर में हेडकांस्टेबल अरुण उइके ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान कोहकामेटा थाने में पदस्थ था, और धमतरी जिला के सिहावा का निवासी बताया जा रहा है,आत्महत्या का कारण अब तक अज्ञात है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

सुबह 11 बजे की घटना बताई जा रही है। हेड कांस्टेबल अरुण उइके जिला पुलिस बल में तैनात था।शव को पोस्टमार्टम के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया है। मृतक जवान के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। चौकाने वाली बात ये है कि एक महीने के भीतर चौथे जवान ने खुदकुशी की है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के डोमीकला बेस कैंप में आरक्षक वेदराम ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी। मृतक आरक्षक वेदराम शादीशुदा था। उसका परिवार राजनांदगांव में रहता है।

गरियाबंद के मैनपुर में भी एक आरक्षक ने खुदकुशी कर ली थी। मृतक सिपाही का नाम दिनेश कोसले था। बताया गया कि तनाव के चलते आरक्षक ने यह आत्मघाती कदम उठाया था।कॉन्स्टेबल दिनेश ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारी थी। इसी साल 24 अगस्त को ASI शंकर लाल सिदार (58 वर्ष) ने भी मैनपुर थाने के बैरक में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। वे यहां 1 नवंबर 2021 से पदस्थ थे। एएसआई शंकर लाल सिदार गाताडिही सरसीवां बलौदाबाजार के रहने वाले थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *