मुंबई : कांजीवरम साड़ियों का जिक्र आते ही सबसे पहले एक्ट्रेस रेखा का नाम याद आने लगता है। उन्हें अक्सर खास मौकों पर कांजीवरम साड़ियों में देखा जाता है। उनके पास इन साड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है। दिलचस्प बात यह है कि कांजीवरम की साड़ियां अमिताभ बच्चन को भी बेहद पसंद हैं और वह अपनी पत्नी जया बच्चन को अक्सर तोहफे में यही साड़ियां देते आए हैं। मगर, इस मामले में जया बच्चन की पसंद बिल्कुल जुदा है।
जया ने कहा, बिग बी की गिफ्ट की हुई साड़ियां उन्हें बिल्कुल भी नहीं भाती थीं
जया बच्चन को कांजीवरम साड़ियों में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान जया ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि अमिताभ उन्हें ज्यादातर साड़ियां ही गिफ्ट किया करते थे, वह भी खास तरह के डिजाइन वाली कांजीवरम साड़ियां।’ जया बच्चन ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि बिग बी की गिफ्ट की हुई साड़ियां उन्हें बिल्कुल भी नहीं भाती थीं।
‘अमिताभ का दिल रखने के लिए जया पहनती थी कांजीवरम साड़ियाँ
जया बच्चन ने यह भी कहा कि, ‘अमिताभ का दिल रखने के लिए वह हमेशा उन साड़ियों को रख लेती थीं और पहनती थीं।’ बता दें कि बिग बी की गिफ्ट की हुई ये वही साड़ियां हैं, जो ‘अभिमान’ फिल्म में कई बार जया बच्चन पहने हुए दिखाई दीं। खासतौर से ‘तेरी बिंदियां रे…’ गाने में उन्होंने जो साड़ियां पहनी हैं वो अमिताभ की ही दी हुई हैं।
एक तरफ जहां जया को ट्रेडिशनल साड़ियां बिल्कुल पसंद नहीं, वहीं रेखा इन साड़ियों की दीवानी रही हैं। आज भी रेखा किसी भी इवेंट या शादी में नजर आएं तो कांजीवरम साड़ी में ही दिखती हैं। वो खुद मंच से कह चुकी हैं कि उन्हें इस तरह की साड़ियां खूब पसंद हैं।
रेखा को पसंद है कांजीवरम साड़ियां
रेखा को कांजीवरम साड़ियां पसंद हैं, इसके पीछे भी एक वजह है। रेखा के मुताबिक इससे वह अपनी मां को अपने करीब पाती हैं। इसलिए वह खासतौर से इन साड़ियों को ही पहनना चाहती हैं। रेखा इन साड़ियों को इस वजह से भी पसंद करती हैं, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति की प्रतीक हैं।