सबसे आमिर एसपी है जितेन्द्र शुक्ला :  जीपीएम एसपी के पास सिर्फ 16 लाख की संपत्ति, 5 जिलों के एसपी के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 110 आईपीएस अफसर हैं। इनमें एसपी, एसएसपी, डीआईजी, आईजी, एडीजी और डीजीपी  के पोस्ट पर हैं। सभी अफसरों से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी थी। मंत्रालय को भेजे गए ब्यौरे के मुताबिक प्रदेश के 33 एसपी में सिर्फ 15 ने जानकारी दी है, जबकि 17 ने नहीं दी। रिकॉर्ड में निल लिखा है।

होम मिनिस्ट्री के मुताबिक 33 जिलों के एसपी में इस वक्त दुर्ग एसएसपी जितेंद्र शुक्ला सबसे अमीर हैं, उनके पास करीब 2 करोड़ 10 लाख की संपत्ति है। वहीं सबसे कम की बात करें तो जीपीएम जिला एसपी भावना गुप्ता के पास सिर्फ 16 लाख की संपत्ति है। रिकॉर्ड के मुताबिक धमतरी, बिलासपुर और दंतेवाड़ा के एसपी ने अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी नहीं दी है, जबकि 5 जिलों के एसपी के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है। वहीं 10 एसपी के पास खुद का मकान नहीं है, लेकिन सभी लखपति हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *