बलौदा पुलिस एवम सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही, कटरा जंगल में जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

जांजगीर चांपा : जांजगीर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त रूप से जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया ।

मुखबीर की सूचना पर थाना बलौदा क्षेत्र के कटरा जंगल में कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो मौके पर आरोपीयान(01) उपेंद्र राठौर 49 साल निवासी चितरपारा जांजगीर थाना जांजगीर (02) प्रेमचंद महंत उम्र 33 साल निवासी दीपका अवधनगर कोरबा (03) समी उल्ला खान उम्र 34 साल निवासी भैसमा थाना उरगा जिला कोरबा (04) मुकेश कुर्रे उम्र 19 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को जुआ खेलते पकडा जिसके कब्जे से नगदी रकम 31,030 रूपए एवं 52 पत्ती तास, 02 नग मोबाईल, 04 मोटर सायकल को किया बरामद किया जाकर आरोपीयो का कृत्य धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *