पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : पत्रकारों का आज बीजापुर बंद का ऐलान, पत्रकारों में आक्रोश

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

जगदलपुर: तीन दिन से लापता बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (32) का शव शुक्रवार देर शाम पुलिस ने बरामद कर लिया है। शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट के पास बने टैंक के अंदर से मिला है। हत्या के बाद उसके शव को जिस टैंक में डाला गया उस टैंक को फिर से प्लास्टर कर फिर से पूरी तरह पैक कर दिया गया था। टैंक तुड़वाने और उसे खाली करवाने में पुलिस की टीम को तीन घंटे लगे। पुलिस ने बताया कि पत्रकार की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई है। सूत्र बता रहे हैं कि जिस ठेकेदार सुरेश के टैंक से शव मिला, उसी के खिलाफ 5 दिन पहले मुकेश ने एक चैनल में खबर दी थी।

ऐसे में माना जा रहा है कि हत्या के पीछे इसी ठेकेदार का हाथ है। हालांकि पुलिस इस मामले में अधिकृत जानकारी नहीं दे रही है। इस संबंध में जब बस्तर आईजी सुंदरराज पी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है संदिग्धों से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात उन्होंने कही। पुलिस जब मुकेश को ढूंढने निकली तो कुछ संदिग्धों से पूछताछ हुई। अपुष्ट खबरों के मुताबिक सुरेश के भाई रितेश को हिरासत में लिया गया है।

मुकेश की लाश पुलिस ने बीजापुर के ठेकेदार सुरेश के बैडमिंटन कोर्ट के टैंक से बरामद की है। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मिरतुर से गंगालूर के बीच एक सड़क बनाने का काम लिया था। इस सड़क का निर्माण अधूरा है, लेकिन सड़क बनवाने वाले पीडब्लूडी के अफसरों ने ठेकेदार को बिना सड़क निर्माण के ही 90 फीसदी से ज्यादा का भुगतान कर दिया था। मुकेश ने एक न्यूज चैनल में पांच दिन पहले खबर चलाई थी। मुकेश की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने शनिवार को बीजापुर में बंद का आह्वान किया है। वहीं दो घंटे तक सांकेतिक चक्का जाम की घोषणा की है। पत्रकारों ने मांग की है कि सुरेश चंद्राकर की संपत्ति जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करें।

मुकेश की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई करने, सुरेश की सुरक्षा में लगाए जवानों को हटाने, उसे जारी सभी टेंडर रद्द करते हुए सभी बैंक खाते व पासपोर्ट सीज करने, मौके पर बने अवैध बाड़े को तत्काल ध्वस्त करें। साथ ही गंगालूर रोड पर प्लांट को सील करने और गाड़ियों को राजसात करने, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह को तत्काल हटाने, मुकेश को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *