रायपुर : शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में आकर रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कारोबारी नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू, अनवर ढेबर और आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी की न्यायिक रिमांड कोर्ट ने 13 जून तक बढ़ा दी है।
शुक्रवार को चारों आरोपितों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आरोपितों के जमानत आवेदन पर 13 जून को सुनवाई करने का आदेश दिया। तब तक सभी न्यायिक अभिरक्षा में जेल में रहेंगे।
त्रिपाठी ने ईडी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी ने न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के सामने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने उनकी पत्नी और स्वयं उन्हें टाइम-बेटाइम प्रताड़ित किया है। दो गुटों की राजनीतिक लड़ाई में उन्हें शिकार बनाया गया है। इस कार्रवाई से उनके पूरे परिवार में डर का माहौल बना हुआ है। लगातार मिल रही धमकियों से परिवार के सभी लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।