कोल स्कैम में आरोपित निलंबित आईएएस रानू साहू की न्यायिक रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ी, जमानत याचिका पर शनिवार को होगी सुनवाई

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : कोल स्कैम में ईडी की गिरफ्त में आकर जेल में बंद आइएएस रानू साहू की दस दिन की न्यायिक रिमांड शुक्रवार को खत्म हुई। इसके बाद एक बार फिर आज इस मामले में सुनवाई की गई। रानू साहू की जमानत याचिका पर शनिवार 5 अगस्त को फिर सुनवाई होगी। वहीं महिला आईएएस रानू साहू और निखिल चंद्राकर की न्यायिक रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

बता दें न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आईएएस रानू साहू ने आज शुक्रवार को जमानत याचिका लगाई गई थी। रानू साहू को जेल से कोर्ट नहीं लाया गया था। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में रानू साहू की तरफ से उसके वकील ने अपना पक्ष रखा। रानू की ओर से लगाई गई जमानत आवेदन पर उनके वकील की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। ईडी की ओर से अपना तर्क रखने कल शनिवार तक का समय दिया है। ईडी के वकील सौरभ पांडेय ने इसकी जानकारी दी है।

25 जुलाई को रिमांड खत्म होने के बाद ईडी की टीम ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। गौरतलब है कि रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारी रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ कर चुके है। कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

रानू साहू (IAS Ranu Sahu) साल 2005 में डीएसपी बनी थीं। रानू साहू ने ग्रेजुएशन के बाद पुलिस की तैयारी करने फॉर्म भर दिया था। हाईकोर्ट ने रिज्ल्ट पर रोक लगा दी थी लेकिन जब दोबारा रिजल्ट घोषित किया गया तो वो पास हो गई और रैंक के हिसाब से रानू साहू को डीएसपी का पद दिया गया। पुलिस की सर्विस के साथ ही उन्होंने IAS की भी तैयारी जारी रखी। 2010 में उन्होंने यूपीएससी क्ल्यिर कर आईएएस सलेक्ट हुई। छत्तीसगढ़ में अब तक वे चार जिलों की कलेक्टर रह चुकी हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *