भोपाल : पॉलिट्क्स में अपनी खास पहचान रखने वाले केंद्रीय दूरसंचार मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज सामने आया है. दिल्ली में आयोजित अष्टलक्ष्मी महोत्सव में जब ऐरी सिल्क जैकेट पहनकर सिंधिया रैंप वॉक करते नजर आए तो सब उन्हें देखते रह गए.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फैशन शो में बिखेरा जलवा
पॉलिटिक्स के बाद अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फैशन शो में अपना जलवा बिखेरते नजर आए. शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित अष्टलक्ष्मी महोत्सव में उन्होंने राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार के साथ फैशन शो में रैंप वॉक किया.
‘अद्भुत समय बिताया’
फैशन शो के बारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ‘सचमुच संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव! पूर्वोत्तर भारत की जीवंत शैलियों को प्रदर्शित करने वाले फैशन शो में अद्भुत समय बिताया! प्रत्येक राज्य का प्रतिभाशाली कलाकारों और मॉडलों द्वारा खूबसूरती से प्रतिनिधित्व किया गया. मेरे सहयोगी सुकांत मजूमदार के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’
तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव
दिल्ली के भारत मंडपम में 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. शुक्रवार को पूर्वोत्तर की कला एवं संस्कृति के महाकुंभ ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का शुभारंभ PM नरेंद्र मोदी ने किया था.