ऋतिक संग फिर ‘फाइटर’ मोड में नजर आईं कंगना, ‘तेजस’ को बताया ‘भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म’

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई : कंगना रणौत इन दिनों ओर छाई हुई हैं। बीते कुछ दिनों पहले ओटीटी पर अभिनेत्री की फिल्म टीकू वेड्स शेरू रिलीज हुई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास प्यार तो नहीं दिया था। अब आज (बुधवार) कंगना ने अपनी फिल्म को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने इसकी तारीफ बताई है साथ ही उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर पर कटाक्ष भी किया है।

भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म
दरअसल कंगना रणौत ने दशहरे के खास मौके पर अपनी फिल्म की बुकिंग करते हुए तेजस की रिलीज डेट की घोषणा की है। इस फिल्म में वह वायुसेना की अधिकारी तेजस गिल की भूमिका में नजर आने वाली हैं। जिसकी कहानी एक पायलट और देश की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों के आसपास घूमती है। प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए कंगना ने तेजस को ‘भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म’ कहा।

कंगना ने अप्रत्यक्ष रूप से किया कटाक्ष 
अपनी फिल्म को भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म बताते हुए कंगना ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया है। बता दें कि फाइटर को भारत की पहली पहली ‘एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी’ भी कहा जा रहा है। टाइटल की इस लड़ाई में, कंगना यह सुनिश्चित कर रही हैं कि ‘तेजस’ ‘फाइटर’ से पहले आए।

कब रिलीज हो रही हैं ‘तेजस’ और ‘फाइटर’
बता दें कि ‘तेजस’ 20 अक्टूबर को स्क्रीन पर आने वाली है, जबकि ‘फाइटर’ 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित ‘तेजस’ में वरुण मित्रा भी हैं। जबकि ‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ का भी निर्देशन किया था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *