फैशन से ऊपर आराम को रखती हैं कृति सेनन, बोलीं- ‘मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे लुक पर चर्चा करें’

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई : अभिनेत्री कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म ‘द क्रू’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर और तब्बू के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। कृति सेनन फिल्मों के अलावा तमाम विषयों पर अपनी राय देने के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में, एक मीडिया बातचीत के दौरान कृति सेनन ने खुलासा किया कि ‘फैशन पुलिस’ के आने के बाद से सितारों ने अपने लुक को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया हैं। इसके अलावा भी कृति ने कई दिलचस्प बातें साझा कीं।

फैशन पुलिस के आने से आया बदलाव

हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान जब कृति सेनन से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि फैशन के लिए आराम को छोड़ दिया जाता है? इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि ‘फैशन पुलिस’ के आने के बाद से सितारों ने अपने पहनावे और लुक को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। कृति सेनन ने कहा, ‘फैशन पुलिस के आने से हम अपने लुक को लेकर बहुत गंभीर हो गए हैं कि हम कैसे दिखें। मेरा मानना है कि फैशन एक ऐसी चीज है, जिसका हमें आनंद लेना चाहिए। फैशन और आराम को देखते हुए ही हमें अपने लुक का चयन करना चाहिए।’ आपको बताते चलें कि ‘फैशन पुलिस’ एक इंटरनेशनल सीरीज है, जिसमें सेलेब्स के ड्रेसिंग सेंस आदि को जज किया जाता है।

फैशन से ज्यादा आराम पसंद 

कृति सेनन ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वे चाहती हैं कि लोग उनके पहने गए जूतों की हील्स कितनी ऊंची या छोटी है इस पर चर्चा ना करें। अगर इस तरह चर्चा की जाएगी तो जाहिर है कि स्टार्स आराम को छोड़कर फैशन को अपनाएंगे। कृति ने खुद को लेकर कहा कि वे फैशन से ज्यादा आराम देखती हैं। यहां तक कि छोटी हील्स और फ्लैट्स पहनना पसंद करती हैं और चाहती हैं कि रेड कार्पेट पर उनकी थीम ‘कंफर्ट’ हो।

इस फिल्म में आएंगी नजर 

कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री आखिरी बार फिल्म ‘गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में कृति सेनन के अलावा टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे। कृति सेनन की आगामी फिल्म ‘द क्रू’ है, जिसमें वे करीना कपूर और तब्बू के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन अभिनेता शाहिद कपूर के साथ एक रोमांटिक फिल्म में भी दिखाई देने वाली हैं, जिसका शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा धर्मेंद्र भी हैं। यह फिल्म नौ फरवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *