बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर जोर- शोर से तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर बेमेतरा जिले के पुलिस ने बड़ी मात्रा में 445 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसकी कीमत 30 लाख 37 हजार रूपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दो युवक मध्यप्रदेश देवास जिले से अंग्रेजी शराब लेकर बेमेतरा जा रहे है। इसके बाद बेरला पुलिस और साइबर टीम ने जगह-जगह घेराबंदी कर वाहनों की चेंकिग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने आयचर वाहन की चेंकिग की जिसमें 445 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर ट्रक चालक बेमेतरा निवासी अनिल वर्मा और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 30 लाख 37 हजार रूपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर बड़ा खुलासा कर सकता है।
वहीं 3 फरवरी को जशपुर जिले के कुनकुरी पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा और 2 बाइक जब्त किया गया, जिसकी कीमत 45 लाख रूपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी कपड़ा फेरी करने के आड़ में तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।