कोंडागांव : कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फरसगांव थाना में नाकेबंदी कर गाड़ियों की जांच और पूछताछ के दौरान 351 लीटर शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि केशकाल की तरफ से आ रही कार को रोककर पूछताछ की गई जिसमें कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 39 बॉक्स में मध्य प्रदेश की गोवा व्हिस्की शराब है। जिसकी कीमत 2,63,250 और लगभग चार लाख रुपये कीमत की कार को जब्त किया गया है। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।