मुरैना। सड़क पर सामने से आ रही एंबुलेंस से बचने के लिए वकील ने बाइक रोकने का प्रयास किया और इस प्रयास में वह बाइक सहित गिर गए। सड़क पर गिरे वकील जयदीप तोमर के सिर पर पलक झपकते ही तेज रफ्तार एंबुलेंस का पहिया गुजर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दिल दहला देने वाली यह घटना अंबाह के डायवर्सन रोड पर हुई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अंबाह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जयदीप तोमर उम्र 34 वर्ष शनिवार रात को जयश्वर मेले में गए थे, वहां से रात 11 बजे जग्गा चौराहा से प्रताप कॉलोनी स्थित घर आ रहे थे।
जैसे ही वह डायवर्सन रोड पर पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एंबुलेंस को देख उन्होंने बाइक रोकने का प्रयास किया। जयदीप तोमर जैसे ही बाइक का रोकते हैं, तभी वह बाइक सहित गिर जाते हैं, इसी दौरान तेज गति में आई एंबुलेंस का पिछला पहिया वकील के सिर को कुचलते ही गुजर जाता है।
मौके पर ही जयदीप तोमर दम तोड़ दिया। अंबाह टीआई सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि मर्ग का प्रकरण दर्ज कर लिया है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एंबुलेंस की तलाश की जा रही है।