नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भगवान परशुराम जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई शुभकामनाएं दी है।

डॉ. महंत ने कहा कि, भगवान परशुराम जिन्हें विष्णु जी का छठा अवतार कहा जाता है। परशुराम का तेज और शौर्य ही था कि उन्होंने कार्तवीर्य सहस्त्रार्जुन का वध करके अराजकता को समाप्त किया तथा नैतिकता और न्याय का साथ दिया । परशुराम पृथ्वी के पाप बोझ को नष्ट करने और सभी प्रकार की बुराई को दूर करने के लिए आए थे।

इस दिन से हिंदू संस्कृति के स्वर्ण युग की शुरुआत हुई है और इसे पूरे भारत में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। डॉ. महंत ने कहा कि, भगवान परशुराम जी ने हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद की। परशुराम जयंती को हिंदुओं द्वारा समर्पण और उत्साह के साथ मनाया जाता है। मूल रूप से परशुराम का नाम राम था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *