नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा हमला, कहा कांग्रेस में पसरा है सन्नाटा, चरम पर है अंतर्विरोध

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद हार-जीत के दावों और उन पर बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच कहीं सीएम भूपेश बघेल के कह दिया कि, बीजेपी जहर उगलती है। श्री बघेल के इसी बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पलटवार किया है।

चंदेल ने कहा है कि, मतदान के बाद से कांग्रेसी खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है। आपस में उनके नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। कहीं पूर्व विधायक बयानबाजी कर रहे हैं, अंदर ही अंदर कुछ न कुछ तो जरूर पक रहा है। श्री चंदल ने कहा कि, 75 बाबा का बयान हो या फिर बृहस्पति सिंह जी का बयान हो… ये बयानबाजी प्रदर्शित कर रही है कि, कांग्रेस में अंतर्विरोध है। परिणाम नहीं आया है तो ये हाल है, जब परिणाम आएगा तब क्या स्थिति बनेगी… भगवान ही जाने।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *