बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब का भंडाफोड़ किया है। जहां दो आरोपी मध्यप्रदेश और तेलंगाना से शराब लाकर खपा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, इलाके में दूसरे राज्य की शराब खपाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 207 पेटी, 1789.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से अधिक बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
छापा मारकर 11 लाख की शराब की जब्त
इस पूरे मामले को लेकर आवापल्ली एसडीओपी तिलेश्वर यादव ने कहा कि, एक दिन पहले बासागुड़ा में किराना दुकान संचालक पर छापा मारा गया। जहां आरोपी तिरुपति जंगम की निशान देही पर एसपी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में स्कूल पारा में आयतू काराम के घर में छापा मार कर तेलंगाना, मध्यप्रदेश की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। जिसकी कीमत 11 लाख से अधिक आंकी गई है।