रायपुर : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ईओडब्लू के अफसरों ने मंगलवार को रायपुर के विशेष कोर्ट में 6वां चालान पेश किया. इस चालान के अनुसार ओम साई बेवरेज से जुड़े विजय कुमार भाटिया को 14 करोड़ मिले हैं. विजय भाटिया ने अलग-अलग अकाउंट और डमी डायरेक्टरों के जरिए रुपए निकाले.
विजय भाटिया को मिले 14 करोड़, ईओडब्लू की चालान में खुलासा
इस घोटाले में विजय कुमार भाटिया को 14 करोड़ मिलने की बात सामने आई है. ईओडब्लू की जांच के मुताबिक नेक्सजेन पावर इंजिटेक से जुड़े संजय मिश्रा, मनीष मिश्रा और अभिषेक सिंह को 11 करोड़ मिले। FL-10 A/B लाइसेंस व्यवस्था लागू कर सिंडिकेट ने घोटाला किया था. इस अभियोग पत्र में ईओडब्लू ने कांग्रेस सरकार में घोटाला होने और घोटाले के पैटर्न का खुलासा किया है.
3200 करोड़ का शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 3200 करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार है. प्रदेश में 2018 से 2023 के बीच जब कांग्रेस की सरकार थी और सीएम भूपेश बघेल थे तब प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ. इसे लेकर ईओडब्लू ने चार्जशीट में जानकारी देते हुए बताया कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपए की जमीन और दौलत खरीदी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक ईओडब्लू के मुताबिक पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई गई थी, लेकिन जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 नहीं बल्कि 3200 करोड़ रुपए से अधिक का है.