कटनी : तीर्थ नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं. इस बीच जबलपुर, कटनी, मैहर, रीवा होते हुए प्रयागराज जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई घंटों से लंबा जाम लगा हुआ है. श्रद्धालुओं में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, जो जाम में फंसे हुए हैं. ऐसे में रविवार देर रात कटनी एसपी अभिजीत रंजन खुद खाना लेकर पहुंचे और श्रद्धालुओं को खाना दिया. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने जाम में फंसे श्रद्धालुओं के सभी इंतजाम करने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं और लोगों से सहयोग की अपील की है.
जबलपुर-कटनी-मैहर-रीवा पर लगा जाम
मध्य प्रदेश के जबलपुर-कटनी-मैहर और रीवा होते हुए प्रयागराज जाने वाले मुख्य मार्ग पर रविवार से हालात खराब हो गए हैं. सभी जिलों में इस मुख्य मार्ग पर लंबा-लंबा जाम लग गया है. इस मार्ग पर दूर-दूर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही. हालात ये हो गए कि पुलिस को श्रद्धालुओं से अनुरोध करना पड़ा कि फिलहाल प्रयागराज न जाएं.
सीएम मोहन यादव ने की अपील
मार्ग पर लंबे जाम की जानकारी मिलने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन को श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, शौचालय आदि की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही जनता से भी व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं. यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरंत श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए.’
साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए आगे लिखा- ‘मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें. साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें.’
श्रद्धालुओं के लिए खाना लेकर पहुंचे कटनी SP
कटनी जिले के स्लीमनाबाद में लगे लंबे जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिए खुद एसपी अभिजीत रंजन खाना लेकर पहुंचे. उन्होंने जाम में फंसे छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को खुद ही खाना भी दिया.
मैहर मंदिर मार्ग को किया गया प्रतिबंधित
मैहर में जाम की स्थिति निर्मित होने के बाद रविवार शाम को पुलिस ने बैरीकेड लगाकर लोगों को वापस जाने की समझाइश दी. साथ ही मैहर मंदिर मार्ग को प्रतिबंधित कर दिया.