एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट, आधा दर्जन नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम, बैंक मैनेजर पर किया चाकू से हमला

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर :  रायगढ़ जिले की एक्सिस बैंक शाखा ढ़िमरापुर मार्ग पर सुबह 8.45 के करीब 5-6 नकाबपोश युवकों ने बैंक मैनेजर के जांघ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। एक्सिस बैंक से करोड़ों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने पर डीआईजी रामगोपाल गर्ग, पुलिस कप्तान सदानंद कुमार एएसपी संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, एसडीओपी दीपक मिश्रा, फारेंसिक टीम सहित के साथ बैंक पहुंचे और वायरलेस से चारों ओर पुलिस को सचेत कर जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है।

बैंक के भीतर उपस्थित लोगों को कमरे में बंद कर दिए और मैनेजर से लाकर की चाबी मांगे। मना करने पर चाकू से जांघ पर वार करने के बाद करीब 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए। लूट की रकम और भी बढ़ सकती है। यहां एक एक्सिस बैंक में 5 करोड़ से ज्यादा की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि 5 से 6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना तकरीबन 8;45 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान सभी आरोपियों ने बैंक के अंदर घुसे। जिसके बाद बैंक में मौजूद ग्राहकों को कमरे में बंद कर दिया। ​बैंके में मौजूद मैनेजर को चाकू से हमला किया गया। जिसके बाद लुटेरे रकम लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मामला, जिले के कोतवाली थाना का मामला है। हांलकि बैंक से कितनी रकम गायब हुई। इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि लगभग पांच से सात करोड़ रुपए की डकैती हुई है। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस की टीम बैंक पहुंची हुई है और बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती करवाकर मामले की जांच कर रही है।

एक्सिस बैंक में हुई डकैती का CCTV फुटेज आया सामने

रायगढ़ में एक्सिस बैंक में 7 से 8 करोड़ रुपए की डकैती का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में 2 लुटेरे दिखाई दे रहें हैं. जो लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार होते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है|

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *