मेला घुमाने का दिया लालच, फिर मूक-बधिर युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बेहद जघन्य और मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मूक-बधिर युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. आरोपियों ने उसे मेले में घुमाने का लालच देकर शराब पिलाई और फिर अपनी हैवानियत को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज 24 घंटे के अंदर दोनों पकड़े गए.

मेला घुमाने के बहाने मूक-बधिर युवती से रेप

घटना की शुरुआत शाम लगभग 5 बजे हुई. पीड़िता मूंदगांव मुर्गी फार्म हाउस में काम करने वाले कांशी राम जांगड़े (उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम धरमुटोला, थाना गैदाटोला) ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बोदेला के मेले में घुमाने के बहाने ले गया. रात 7:30 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बाद में घर लौटने पर देखा गया कि पीड़िता घर के बाहर शराब के नशे में धराशायी पड़ी थी.

आरोपी गिरफ्तार

अगले दिन को जब पीड़िता होश में आई, तो इशारों-इशारों में पूरी घटना बताई. पुलिस ने आस्था मूकबधिर शाला, राजनांदगांव में उसका बयान दर्ज किया. जांच में पता चला कि कांशी राम जांगड़े को पीड़िता के मूक-बधिर होने की पूरी जानकारी थी. उसने उसे जबरन शराब पिलाई और फिर मुड़गांव स्थित अपने किराए के मकान में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान उसके साथी रितेश लोधी (उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम रखाकठेरा, थाना डोंगरगढ़) ने अपराध में सहयोग किया.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन और एसडीओपी डोंगरगढ़ केशरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया और साक्ष्य भी मिले। दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 23/2026 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 64(2)(क) और 3(5) के तहत कार्यवाही की गई. उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *