महादेव सट्टा एप : 500 से ज्यादा फर्जी खाता, पुलिस ने भेजा बैंको को नोटिस 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर: राजधानी पुलिस महादेव सट्टा एप  के फैले जा को तोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। पुलिस इस जाल को तोड़ने की जितनी कोशिश कर रही है, जाल उतना ही उलझता जा रहा है। मामले की पड़ताल में नित नए खुलासे हो रहे हैं। ऑनलाइन सट्टा संचालित करने पुलिस को अब तक पांच सौ से ज्यादा फेक अकाउंट के इनवॉल्व होने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही पुलिस ने एक हजार से ज्यादा संदिग्ध बैंक अकाउंट को सर्विलांस में लिया है।मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, ‘एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी. डीएसपी क्राइम दिनेश सिन्हा ने बताया कि दो दिन पूर्व खमतराई तथा गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में पकड़े गए सटोरियों की निशानदेही पर रविवार को सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। इन सटोरियों में से चार महाराष्ट्र तथा एक उत्तरप्रदेश का है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर खाताधारकों के एटीएम, चेकबुक तथा पासबुक रखने वाले सटोरियों ने खमतराई, गुढ़ियारी सहित अन्य थाना क्षेत्र में पांच सौ से ज्यादा लोगों के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाकर उन अकाउंट्स का उपयोग ऑनलाइन सट्टा एप के लिए कर रहे हैं। सटोरियों ने जिन लोगों के नाम से बैंक अकाउंट खुलवाए हैं, उन अकाउंट्स को छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र में ऑपरेट किया जा रहा है। पुलिस अफसरों के मुताबिक ऑनलाइन सट्टा रैकेट से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है।

रायपुर के अकाउंट्स से नागपुर में सट्टा

पुलिस के मुताबिक जिन 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, उनका सरगना डीडीनगर निवासी आयुश जैन और उसका एक भाई बताया जा रहा है। आयुश रायपुर में बैठकर नागपुर में किराए पर युवाओं को हायर कर सट्टा संचालित कर रहा था। उसी ने वहां युवकों को सट्टे की रकम ट्रांजेक्शन करने रायपुर से बैंक अकाउंट्स उपलब्ध कराए थे।

बैंक प्रबंधन की भूमिका संदेह के दायरे में

बैंक किसी बचत खाते में खाता खुलवाने के एक महीने के भीतर एक करोड़ रुपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन होने बावजूद बैंक प्रबंधन द्वारा इस पर संज्ञान नहीं लेने को पुलिस संदेह की नजर से देख रही है। पुलिस ने जिन लोगों के अकाउंट जब्त किए हैं उनमें से ज्यादातर अकाउंट अलग-अलग बैंकों के चिन्हित शाखा में खुलवाए गए हैं।

पांच सौ अकाउंट्स की जानकारी मंगाई

ऑनलाइन सट्टा संचालित करने जिन पांच सौ बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया है, पुलिस ने उन बैंक प्रबंधन को पत्र लिखकर एक एक ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है। साथ ही जिन लोगों के नाम से बैंक अकाउंट्स खोले गए हैं, उनके बारे में बैंक प्रबंधन को विस्तृत जानकारी देने नोटिस जारी किया गया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक बैंक से जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *