रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया है। चौधरी बोले- कांग्रेस के लोगों में सिर फुटौव्वल है एक दूसरे पर ही लाठी चलाएंगे। कांग्रेस भय और आतंक की राजनीति पर भरोसा करती है। कांग्रेस सरकार में भय, आतंक का परिवेश प्रदेशभर में था। उसी की परिणीति है जनता ने उन्हें सही जगह बिठा दिया है।नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बयान देते हुए कहा था कि, लाठी लैकरविधानसभा सत्र में जायेंगे
राज्य सरकार ने महिला समूहों को रेडी ट्र ईट का काम सौंपने को लेकर भी ओपी चौधरी का बयान आया है। उन्होंने कहा- रायगढ़ में कल मुख्यमंत्री ने बहनों को अनुबंध पत्र सौपा है। हमने घोषणापत्र में बहनों को काम देने का वादा किया था। कांग्रेस ने कमीशन के चक्कर मैं बहनों से काम छीन लिया था। माताओं बहनों के पेट पर लात मारने का काम कांग्रेस ने किया था, कांग्रेस को 20 हजार बहनों से माफी मांगना चाहिए
जीरो टॉलरेंस पर हो रहा काम
ओपी चौधरी ने कहा कि आबकारी विभाग के 22 अधिकारी निलंबित मामले में बोले- सीएम ने कहा है भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस होगा। आबकारी मुख्यमंत्री का विभाग है कार्रवाई चल रही है।