विवाद के बाद महंत का यू टर्न: बोले- बघेल जो कह रहे हैं वही सही, लेकिन अंबिकापुर में टीएस के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव

Featured Latest खरा-खोटी

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने अपने बयान पर यू टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल जो कह रहे हैं वह सही है। मंगलवार को महंत ने बयान देते हुए कहा था कि, अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में होगा। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान देते हुए कहा था कि, प्रदेश के किसी नेता को ऐसा कहने का अधिकार नहीं है।

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि, कांग्रेस नेतृत्व में पार्टी का चुनाव होता है। जिसमें प्रदेश के सभी वरिष्ट नेताओं के साथ मैं भी शामिल हूं। यह पार्टी का सामूहिक नेतृत्व है। चूंकि टीएस सिंह भी इस पार्टी का हिस्सा है इसलिए मैंने ऐसा कहा। अंबिकापुर क्षेत्र का नगरीय निकाय चुनाव टीएस सिंह देव के नेतृत्व में ही लड़ रहे हैं। जबकि, प्रदेश स्तरीय या लोकसभा चुनाव शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में संपन्न होगा।

कांग्रेस में मचा घमासान 

नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने महंत पर हमला करते हुए कहा कि, चुनाव के समय नफा नुकसान सोचकर बोलना चाहिए। शायद हाईकमान ने महंत को ऐसा बयान देने कहा होगा यह समय आदिवासी नेतृत्व को बचाने और आगे बढ़ाने का है।

पूर्व मंत्री भगत ने कांग्रेस को दी नसीहत 

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी देखें चुनाव के समय कौन क्या कह रहा है। दीपक बैज को इस मामले में अपनी बात रखना चाहिए।  शायद महंत जो कह रहे हैं उनकी भी सहमति होगी। प्रभारी और सहप्रभारी से बात होगी तो हम कहेंगे ऐसे बयान न दें। उन्होंने आगे कहा कि, सभी को इस समय संयम बरतना चाहिए। हाईकमान जिसको प्रदेश अध्यक्ष बनाएगा वह हमें स्वीकार है।

बघेल ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया

महंत के बयान पर पूर्व सीएम ने बयान देते हुए कहा था कि, उनकी अगर राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से या वेणुगोपाल से बात हुई होगी तो मुझे नहीं मालूम है। क्योंकि यह काम हाई कमान का है , महंत प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं इसलिए वह दिल्ली जाते रहते हैं। इस दौरान उन्हें इस तरह के घोषणा करने के लिए कहा गया होगा। आगे उन्होंने कहा था कि, प्रदेश में इस प्रकार से घोषणा करने का किसी को अधिकार नहीं है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *