रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘महतारी वंदन योजना’ से एक तरफ प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. प्रदेश में चुनावी माहौल भी है. इस बीच छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस योजना को लेकर सवाल उठाए हैं. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की महतारियों को महतारी वंदन का हक नहीं मिलता, लेकिन मुंबई में रहने वाली सनी लियोनी को सरकारी ‘स्नेह’ दिया जा रहा है. उन्होंने यह बयान तब दिया जब एक दिन पहले ही 5 फरवरी को राज्य सरकार ने इस योजना की 12वीं किस्त जारी की है.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने उठाए सवाल
छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाते हुए कहा-‘1000-1000 रुपए का फॉर्म भराए. चुनाव खत्म होते ही अमीरी और गरीबी रेखा में बांट दिए. नौकरी वाले अलग कर दिए. जहां 100 महिलाओं को लाभ मिलना था वहां 50 को लाभ मिल रहा है. अरे छत्तीसगढ़ की महतारियों को तो महतारी वंदन का लाभ नहीं मिल रहा है, लेकिन मुंबई-दिल्ली में रहने वाली सभी सनी लियोनी फिल्म की हिरोइन को लाभ मिल रहा है.’
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपक बैज का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘BJP राज में छत्तीसगढ़ की महतारियों को महतारी वंदन का हक नहीं मिल रहा है, लेकिन मुंबई में रहने वाली सनी लियोन हीरोइन तक सरकारी ‘स्नेह’ जरूर पहुंच रहा है! यही है इनकी योजनाओं की असली दिशा!’
महतारी वंदन योजना से क्या है सनी लियोनी का कनेक्शन?
छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना से बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम दिसंबर में जुड़ा. दरअसल, बस्तर जिले का रहने वाला वीरेंद्र जोशी नाम का व्यक्ति फर्जीवाड़ा कर सनी लियोनी के नाम से योजना का लाभ ले रहा था. उसने 10 महीने तक हर महीने 1000-1000 रुपए की किस्त का लाभ पाया. मामला
महतारी वंदन योजना की 12वीं किस्त जारी
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने 5 फरवरी को महतारी वंदन योजना की 12वीं किस्त जारी की. इस दौरान प्रदेश की 69 लाख 53 हजार 994 महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में 650.32 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए.
क्या है महतारी वंदन योजना?
छत्तीसगढ़ की साय सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चलाई जा रही एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है. इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है. इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा योजना का लाभ पाने के लिए अप्रूव किया जाता है.