रायगढ़ : जिले के पूंजीपथरा के मां मनी प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है, यहां बीती रात फर्निश में ब्लास्ट होने से चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए है, जिनमें से दो मजदूरों को गंभीर हालत में रायपुर रिफर किया गया है. वही दो मजदूर का जिंदल फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है. फ़िलहाल पूंजीपथरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, घायलों में अनुज कुमार (उम्र- 35 वर्ष), सुधीर कुमार (उम्र 47 वर्ष), रामानंद सहनी (उम्र 40 वर्ष) और संजय श्रीवास्तव (उम्र 52 वर्ष) शामिल हैं. सुबह-सुबह ये सभी मजदूर रोज की तरह अपने काम में लगे थे. इसी दौरान अचानक फर्नेस में धमाका हुआ, जिससे वहां काम कर रहे ये चारों मजदूर चपेट में आ गए. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के अन्य कर्मचारी भी दहशत में आ गए.
चारों घायल मजदूर बिहार निवासी
घायलों की पहचान की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चारों मजदूर बिहार के निवासी हैं, जो मां मनी प्लांट में ठेके पर कार्यरत थे. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पूंजी पथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल प्लांट में काम बंद कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन इस बात की जांच कर रहे हैं कि ब्लास्ट किस कारण हुआ और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था.