कांकेर : छत्तीसगढ़ के काकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। छोटे बेटीया थानाक्षेत्र में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान कलपर और मोदेमरका इलाके से कुल 9 आईईडी बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बरामद आईईडी मे 5 और 5 किलो की दो बड़ी बम सामग्री शामिल थी। इसके अलावा मौके से इलेक्ट्रिक वायर और अन्य बारूद से जुड़े सामान भी सुरक्षा बलों ने कब्जे में लिया।
सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह आईईडी नक्सली संभावित रूप से सड़क या वाहन मार्ग पर विस्फोट के लिए रखने वाले थे। नक्सलियों की यह योजना सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते नाकाम रही।
