नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने 5 आईईडी बरामद कर किया डिफ्यूज

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बीजापुर। भोपालपटनम ब्लॉक के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. चिल्लामरका कैंप के 214 बटालियन सीआरपीएफ, 206 बटालियन, डीआरजी के जवानों और बीडीएस की संयुक्त टीम चिल्लामारका व कांडलापड़ती के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन आभियान के लिए निकली थी. इस दौरान नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम 5 IED बरामद कर डिफ्यूज किया.

एरिया डॉमिनेशन अभियान के दौरान चिल्लामारका से आगे लगभग 4 किलोमीटर दूर कडला की ओर नाले को पार करने के बाद सुरक्षा बलों की टीम ने सीरीज में लगे पांच आईडी बरामद किया, जिसे सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से उसी स्थान पर निष्क्रिय किया. जवानों की सतर्कता के चलते संभावित बड़ी घटना टल गई. बता दें कि यह वही स्थान है जहां आईईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान शहीद हुए थे और तीन अन्य जवान घायल हुए थे.

नेशनल पार्क और आसपास का इलाका लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का गढ़ माना जाता है. आए दिन यहां सुरक्षा बल एरिया डॉमिनेशन और सर्च अभियान चलाते हैं, ताकि नक्सली मूवमेंट पर नियंत्रण रखा जा सके. सोमवार की कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जवान हर परिस्थिति में सतर्क हैं और नक्सलियों की किसी भी खतरनाक मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *