सक्ती : डभरा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम बाडादरहा (सराईपाली खार) में हार-जीत का दांव लगाकर “काटपत्ती” जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जबकि 8 आरोपी अपनी मोटरसाइकिलें मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में डभरा पुलिस, यातायात शाखा और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर की गई। रेड के दौरान पुलिस ने मौके से ₹45,500 नगद, 14 मोटरसाइकिलें, 8 मोबाइल फोन, 52 ताश के पत्ते और जुआ खेलने की अन्य सामग्री जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब और नशे के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
