रायपुर : जिला पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है. 23 थानों के टीआई एक साथ बदले दिए गए हैं. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में कुल 27 निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें 23 थानों के टीआई शामिल हैं. लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल होने वाला है. ऐसे में लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ निरीक्षकों का तबादला किया गया है.
23 थानों के टीआई हुए यहां से वहां
रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. राजधानी में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए रायपुर एसएसपी ने तबादला आदेश जारी किया है. इस आदेश में कुल 27 निरीक्षकों को यहां से वहां किया है. इसमें जिले के ज्यादातर थानों के TI बदले गए हैं.
पुलिस विभाग ने देवेंद्र नगर, कबीर नगर, सिविल लाइन, उरला, गोल बाजार, कोतवाली अभनपुर, मुजगहन, गुढ़ियारी, राजेंद्र नगर, सरस्वती नगर, गंज, राखी थाना सहित 23 थानों के टीआई का ट्रांसफर किया गया है. साथ ही कंट्रोल रूम प्रभारी और रक्षित केंद्र में पदस्थ तीन निरीक्षकों को पोस्टिंग मिली है.
नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम को अभनपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, माना थाना प्रभारी भावेश कुमार गौतम को गंज थाना का प्रभारी बनाया गया है. रायपुर एसएसपी का कहना है कि रायपुर में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे और पुलिस के कामों में तेजी आए इसलिए यह बदलाव किया गया है.
छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी
छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है. अलग-अलग जिलों में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग के अलावा जीएसटी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग और वित्त विभाग में भी बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी इधर से उधर हुए हैं.