रायपुर। शासन के निर्देश के बाद से पुलिस की टीम लगातार गौ तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर जिले के माना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन से दर्जनभर मवेशियों का रेस्क्यू किया है। साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर (1) विकास कुमार वर्मा पिता मां लखन वर्मा उम्र 26 वर्ष पता कबीर आश्रम के पास वार्ड नंबर 4 चौरंग थाना सिम का जिला बलौदा बाजार(2) संतोष यादव पिता लालाराम यादव उम्र 47 वर्ष पता यादव मोहल्ला वार्ड नंबर 8 लिटिया दादर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद(3) शेष नारायण यादव पिता गिरवर यादव उम्र 32 वर्ष पता ग्राम लालपुर शिव मंदिर के पास बागबाहरा जिला महासमुंद(4) ख़ोरबहारा यादव पिता पुहुप राम यादव उम्र 39 वर्ष पता वार्ड नंबर 2 हाथी सर अहीर पर तार बोर्ड थाना तारबोड़ जिला नवापाड़ा ओडिशा के निवासी है।