कटघोरा में आधी रात हुई फायरिंग : बाइक सवार युवक ने घटना को दिया अंजाम, आरोपी फरार होने से पहले गिरफ्तार 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया मार्ग पर बुधवार देर रात अचानक गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। बाइक सवार एक युवक ने सिकंदर मेमन के घर के सामने फायरिंग की। दो राउंड चली गोली में से एक शटर पार करते हुए अंदर घुस गई जबकि दूसरी गोली दरवाजे में धंस गई। उस वक्त घर के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।

रात में अचानक हुई फायरिंग से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घरों से बाहर निकलकर ग्रामीण इधर-उधर देखने लगे। इसी बीच हमलावर तेजी से बाइक दौड़ाते हुए कसनिया से हाईवे की ओर बढ़ रहा था। सूत्र बताते हैं कि भागते समय आरोपी की बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। गिरने के बाद उसने स्थानीय लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी शर्ट बदल ली, ताकि पहचान छिपाई जा सके। हालांकि गांव के युवकों को उसका हावभाव संदिग्ध लगा। उन्होंने तुरंत पीछा करना शुरू किया और उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखा।

घिरता देख आरोपी ने कटघोरा निकलने के लिए बस में सवार होने की कोशिश की। तभी पहले से सतर्क ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और बस स्टैंड से पहले ही आरोपी को दबोच लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ एडिशनल एसपी व फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।एसपी तिवारी ने कहा, अभी तक फायरिंग की वजह साफ नहीं हो पाई है। आरोपी से पूछताछ जारी है। हर पहलू पर जांच की जा रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *