रायपुर : राजधानी से लगे आरंग क्षेत्र के हरदीडीह रेत खदान में अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार को रेत खदानों की जांच पड़ताल की इस दौरान हरदीडीह खदान में नियम विरुद्ध रेत लोडिंग का काम चैन माउन्टिंग मशीन से कराया जा रहा था जबकि यह कार्य मजदूरो से कराया जाना है खनिज विभाग की टीम ने इस पर कार्यवाही करते हुए दोनों चैन माउन्टिंग मशीन को जप्त कर लिया है|
रायपुर जिले में 13 रेत खदाने है इनमे से 6 खदानों हरदीडीह, कागदेही, कुरूद, कुम्हारी, लखना व पारा गाव को ही एनओसी मिली हुई है जबकि अन्य खदानों को अनुमति नहीं है, जिन खदानों को एनओसी मिली हुई है उनमे से कई खदानों में नियम विरुद्ध चैन माउन्टिंग मशीन से रेत लोडिंग कराई जा रही है ऐसे कई मामलों में पूर्व में भी कार्यवाही की गई है| कई खदानों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन लोडिंग किया जा रहा है जिसकी जानकारी मिलने पर खनिज विभाग ने हरदीडीह में कार्यवाही की|