पक्का आवास मिलने पर महेन्द्र कोरवा ने सरकार के प्रति जताया आभार
रायपुर : आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम जिला बलरामपुर-रामानुजगंज प्रवास के दौरान बलरामपुर नगरीय निकाय के अंतर्गत चांदो चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना अंतर्गत पहाड़ी कोरवा श्री महेन्द्र कोरवा को पक्के आवास की चाबी सौंपी। मंत्री श्री नेताम के हाथ से आवास की चाबी पाकर हितग्राही श्री महेन्द्र कोरवा काफी खुशी हुई। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार और मंत्री श्री रामविचार नेताम के प्रति आभार जताया।
पक्का आवास मिलने पर श्री महेन्द्र कोरवा ने कहा कि वे खेती-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उनके लिए पक्का घर बनाना मुश्किल था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनका सपना साकार कर दिया है। अब उनके बच्चे भी पक्के घर में रहेंगे और किसी भी मौसम में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि हरेक गरीब को पक्का आवास मिले इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना से गरीबों के पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है। वहीं बेहतर जीवन-यापन में भी मदद मिल रही है।