मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने लांजित में जलाशय जीर्णाेद्धार कार्य का किया भूमिपूजन

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज ग्राम लांजित में जलाशय जीर्णाेधार के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। जहां उन्होंने लांजीत जलाशय के जीर्णाेद्धार कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की खुशहाली और सिंचाई संसाधनों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। लांजित जलाशय का जीर्णाेद्धार क्षेत्र के किसानों को स्थाई जल उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और कृषि उत्पादन को नई गति आएगी।

जीर्णाेद्धार के बाद 240 हैक्टेयर क्षेत्र में होगी सिंचाई 

सन् 1986 ई. में निर्मित लांजित जलाशय लगभग 39 वर्ष पुराना है। यह जलाशय लंबे समय से क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसल के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करता रहा है। बांध की कुल लंबाई 435 मीटर है तथा इसकी जल भराव क्षमता 24.95 मिलियन क्यूबिक फीट है। लांजित जलाशय से 2 नहर निकलती है, बाई नहर 1650 मीटर  तथा दाईं नहर 3390 मीटर लंबी है, जीर्णाेद्धार कार्य से जलाशय अपनी रूपांकित सिंचाई क्षमता 240 हैक्टेयर को प्राप्त कर लेगी, जिससे अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा इस जलाशय के जीर्णाेद्धार एवं मरम्मत कार्य हेतु 258.55 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

श्रीमती राजवाडे भैयाथान में जीवनदीप समिति की बैठक में शामिल

इसके साथ ही मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज ग्राम रैसरा व ग्राम सम्बलपुर (सेमरा) में भी जलाशय जीर्णाेद्धार के भूमिपूजन कार्यक्रम और भैयाथान में जीवनदीप समिति की बैठक में शामिल हुई। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, जल संसाधन एवं अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *