समाधान शिविर में पहुंचे मंत्री और सांसद: महतारी सदन, सोलर पैनल, सीसी रोड बनवाने की घोषणाएं

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

सिमगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार के तहत विकासखंड सिमगा की ग्राम पंचायत नयापारा में गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राज्य के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस शिविर में क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले 12 ग्राम पंचायतों के नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 4879 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 4832 आवेदन विभिन्न जन मांगों से संबंधित थे और 47 आवेदन शिकायतों से जुड़े थे।

सांसद की घोषणाएँ:

कार्यक्रम के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं को देखते हुए कई घोषणाएँ कीं:

ग्राम पंचायत बछेड़ा में महतारी सदन निर्माण हेतु 16 लाख रूपए

हाई स्कूल नयापारा में सोलर पैनल स्थापना हेतु 10 लाख रूपए

ग्राम में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रूपए

राजस्व मंत्री का संबोधन:

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के पंजीयन के लिए पोर्टल को पुनः खोला जाएगा ताकि अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो सकें।

प्रशासनिक सख्ती
बलौदा बाजार कलेक्टर ने शिविर के दौरान वन विभाग के एसडीओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सांसद अग्रवाल ने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, जिससे शासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *