विधायक अजय चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण, अबूझमाड़ के बच्चों ने अद्भुत मलखंब कला का किया बेहतरीन प्रदर्शन

Featured Latest खरा-खोटी

स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति, शहीदों के परिजनों को साल-श्रीफल से सम्मानित किया

रायपुर : धमतरी ज़िला मुख्यालय के एकलव्य खेल मैदान पर विधायक श्री अजय चंद्राकर ने 79 वें स्वाधीनता दिवस के मौक़े पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। शांति के प्रतीक के तौर पर आकाश में तीन रंगों के ग़ुब्बारे छोड़े। इस मौके पर कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा पुलिस अधीक्षक श्री सूरजसिंह परिहार साथ थे।

जिला स्तरीय समारोह में पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों, नगर सेना की टुकडियां, स्काउट-गाइड, एन.सी.सी., रेडक्रास की छात्राओं और स्काऊट्स गाइड ने परेड में हिस्सा लिया। वही स्थानीय निजी स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक बैंड की धुन के साथ मार्च पास्ट किया। समारोह का मुख्य आकर्षण का केंद्र अबूझमाड़ मलखंब एकेडमी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा। इन मलखंब कलाकारों ने ना केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बनाई है और आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंच से दर्शकों को रोमांच और जोश से भरपूर अपने अद्वितीय करतबों से मंत्रमुग्ध किया। विशेष रूप से, इस समारोह में मलखंब के इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 10 के विजेता भी शामिल हुए, जिन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट में अच्छे प्रदर्शन करने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया गया ।

मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने ज़िले के शहीदों के परिजनों को साल-श्रीफल से सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ज़िला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों, प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया। ’समारोह में विधायक धमतरी श्री ओंकार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा, महापौर नगर निगम श्री रामू रोहरा, जनपद अध्यक्ष, पार्षदगण, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *