विधायक चंदन कश्यप ने कहा, छत्तीसगढ़ पुलिस की यह अच्छी एप्प है, हर महिला के स्मार्टफोन में हो यह एप्प
रायपुर| जिला नारायणपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव -2022 कार्यक्रम के दौरान चन्दन कश्यप विधायक नारायणपुर एवं माननीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए यातायात पुलिस के स्टॉल का अवलोकन किया|
विधायक कश्यप ने इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा प्रदर्शनी में रखे गये नारायणपुर पुलिस की ट्रैफिक सेण्ड-मॉडल की प्रशंसा किये इसके बाद जिला पुलिस की स्टॉल पर आये वहां उन्होने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं की त्वरित सुरक्षा एवं सहायता हेतु तैयार की गई ’’अभिव्यक्ति’’ के बारे में जानकारी हासिल करते हुए एप्प की उपयोगिता को जानने के बाद वे स्वयं अपने मोबाईल में ‘‘अभिव्यक्ति’’ एप्प डाउनलोड किये। उन्होने कहा कि अभिव्यक्ति एप्प महिलाओं की सुरक्षा के लिये एक अच्छी एप्प है इसे हर महिला और युवतियों के स्मार्टफोन में होनी चाहिये ताकि जरूरत पडने पर वे इसका इस्तेमाल कर सकें।