राजधानी के होटल में मॉडल से दुष्कर्म, आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

०० ईवेंट मैनेजर ने मिलने के लिए बुलाया था, फिर मॉडल से किया दुष्कर्म

रायपुर| रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल में एक मॉडल से रेप किया गया। वारदात 23 अगस्त की रात को हुई थी। इस हाई प्रोफाइल रेप कांड के आरोपी को पुलिस ने 5 दिन बाद सोमवार को हैदराबाद स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे शाम तक रायपुर लेकर पहुंचेगी। मॉडल से रेप करने का आरोप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले साहिल जैन नाम के युवक पर लगा है।

मूलत: दुर्ग का रहने वाला साहिल जैन, कारोबारी और रसूखदार नेताओं से संबंध के चलते रायपुर में भी रहता है। वह पहले भी मारपीट, रश ड्राइविंग जैसे मामलों में आरोपी रह चुका है। कुछ समय पहले साहिल जैन केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का सोशल मीडिया प्रभारी हुआ करता था। खराब रवैये और मंत्री के नाम का गलत इस्तेमाल करने की वजह से साहिल जैन केंद्रीय मंत्री की टीम से बाहर कर दिया गया था। लड़की ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा है- मुझे 23 अगस्त की शाम लगभग 7:30 बजे मेरे दोस्त नितेश ने कॉल करके VIP रोड के होटल बेबी लॉन इंटरनेशनल में बुलाया। होटल के बाहर आते ही मैंने अपने दोस्त को फोन किया। उसने साहिल जैन से मिलने को कहा। होटल में कमरा साहिल जैन के नाम से बुक था। वो मुझे कमरा नंबर 310 में लेकर गया। कुछ देर बाद नितेश भी आ गया। कमरे में हम तीनों ही थे। बातें कर रहे थे। अचानक नितेश ने कहा कि उसे अपने पिता से मिलने माना जाना है । नितेश होटल से निकल गया। अब कमरे में साहिल और लड़की ही थे। लड़की का आरोप है कि नितेश के जाने के बाद साहिल ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा। युवती के मना करने पर भी साहिल नहीं रुका और उसने रेप किया। लड़की ने कहा है कि वो चीखती-चिल्लाती रही, मगर मदद को कोई नहीं आया।

कुछ देर बाद डोर बेल बजी तो लड़की भागकर वॉशरूम में छुप गई और खुद को लॉक कर लिया। साहिल ने होटल के कमरे का दरवाजा खोला तो बाहर नितेश खड़ा था । नितेश कमरे में आया तो लड़की चिल्लाने लगी नितेश को सब कुछ बता दिया। लड़की के दोस्त ने उसे वॉशरूम से बाहर निकाला। उसे उसके कपड़े दिए और होटल से लेकर निकल गया। इस बीच साहिल भी भाग गया। घटना के बाद रात में ही लड़की ने जानकारी राजेंद्र नगर थाने की पुलिस को फोन पर दी। थाने के स्टाफ ने कह दिया कि अपने साथ हुई घटना की जानकारी डायल 112 को दे दो। लड़की का दावा है कि उसने डायल 112 पर फोन किया मगर कॉल कनेक्ट नहीं हो पाई। इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को भी दी। 25 अगस्त को तेलीबांधा थाना पहुंचकर ऍफ़आईआर दर्ज कराई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *