कांकेर : अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सांसद भोजराज नाग ने फिर नींबू को लेकर अतरंगी बयान दिया है, उन्होंने नींबू काटकर भूत उतारने की बात कही है, सरकार के विकास कार्य में धीमे गति या बाधा देने वाले को खुली चेतवानी दी है, चुनाव जीते 5 महीना हो गया, 6 महीने बाद नींबू काटेंगे. वहीं कार्य में लापरवाही करने वालों का भूत उतारेंगे.
लोकसभा चुनाव के समय भी दिया था नींबू काटकर समस्या दूर करने वाला बयान
लोकसभा चुनाव के वक्त प्रचार के समय भी भोजराज नाग ने नीबू काट कर समस्या दूर करने की बात चुनावी सभा के की थी. बता दे कि कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग जिन्हें क्षेत्र में लोग बैगा के नाम से भी जानते हैं. बता दें कि आज कांकेर के पखांजुर में आवास मेला कार्यक्रम में सांसद समल्लित हुए थे जहां जन्होने ये बयान दिया है.