एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने चुनाव में जीत पर लिखा- ‘आ-पदा से मुक्त हुआ दिल्ली…’

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के साथ भाजपा को मिलती बढ़त पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी खुशी जताई है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- आ-पदा से मुक्त हुआ दिल्ली।

प्रयागराज जाने से पहले उन्होंने भाजपा नेताओं को मिठाई खिलाई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आप-दा और कांग्रेस की असलियत को जनता जान गई है। आज उनके फैलाये कीचड़ में भी कमल खिला है।

जीत पर सभी को बधाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी कार्यकर्ताओं और साथियों को बधाई।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा को केंद्र की तरह जनता का समर्थन मिला है। पीएम नरेन्द्र मोदी का देश की जनता के साथ जुड़ाव है। टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल लोगों की हार हो रही है और अब देश एक दिशा में जा रहा है।

महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद अब दिल्ली में खिला कमल

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद अब दिल्ली में भी भाजपा ने जीत दर्ज की है। देशभर के लोगों की निगाहें देश की राजधानी दिल्ली के चुनाव पर है। चुनाव के रुझानों में यहां कांटे की टक्कर बताई गई थी।

भाजपा नेताओं में खुशी का माहौल

दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना में भाजपा को लगातार मिलती बढ़त के बाद मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *