भोपाल : रविवार यानी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के शौर्य स्मारक में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. स्वामी विवेकानंद की सबसे बड़ी 3-डी रंगोली का शुभारंभ किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने भारत माता की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए. इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्णा गौर और विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद रहे.
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस 3-डी रंगोली को इंदौर की शिखा शर्मा और उनकी टीम ने बनाया है. इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी मिला. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के अधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिया.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करके बधाई दी. लिखा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास. भोपाल के शौर्य स्मारक में 18,000 स्क्वायर फीट में बनी ‘विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली’ को मिला गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान.
18 हजार स्क्वायर फीट में बनी रंगोली
इस रंगोली के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. इससे पहले आज तक इतनी बड़ी 3-डी रंगोली स्वामी विवेकानंद की नहीं बनाई गई है. स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर शौर्य स्मारक में 18 हजार स्क्वायर फीट के एरिया में ये रंगोली बनाई गई. इसका आकार 225 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा है. इसमें 4 हजार किलो रंगों का उपयोग किया गया है.