एमपी के कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का मिलेगा लाभ, सीएम डॉ मोहन यादव ने की घोषणा

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. यहां के सीएम डॉ.मोहन यादव ने कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने की घोषणा की है. कर्मचारी संघ की ओर से इसके लिए मांग की गई थी. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार कर्मचारी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

अभिनंदन कार्यक्रम के किया गया था आयोजन

रवींद्र भवन में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें कर्मचारी हितैषी निर्णयों के लिए मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने केंद्र सरकार का अनुसरण करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के समान करने का निर्णय लिया है.

इसके साथ ही 9 सालों से लंबित हाउस रेंट अलाउंस की मांग को भी पूरा किया गया है.अधिकारियों- कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश में स्थानांतरण नीति का क्रियान्वयन किया गया है.

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के समाधान का वादा किया था. क्रमबद्ध रूप से सभी समस्याओं का निराकरण किया गया है.रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विशेष अभियान संचालित हैं.पुलिस में सभी पद भरे गए हैं. इसके साथ ही सभी जिलों में बैंड की पुलिस बैंड की स्वीकृति प्रदान की गई है.

सीएम ने ये भी कहा कि रिक्त हुए पदों को प्रतिवर्ष लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित कर भरने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है. शासकीय कर्मचारियों की सुविधा के लिए शासकीय आवास की व्यवस्था प्राथमिकता पर की जा रही है. प्रदेश में लोक परिवहन के लिए बस सेवा भी आरंभ होने जा रही है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि न्यू मार्केट में बने 3000 नवीन आवासों का लोकार्पण कर कर्मचारियों को आवंटित किया गया. यह कर्मचारियों के जीवन को अधिक आरामदायक बनाने का एक प्रयास है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बीमा कवर का लाभ देने की स्वीकृति दी गई. प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर स्वास्थ्य बीमा का सुरक्षा कवच अधिकांश देशवासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कर्मचारियों की स्वास्थ्य बीमा संबंधी मांग स्वीकृत करने की घोषणा भी की.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *