भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में पहली बार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने मामले को लेकर पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके बाद विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर पत्रकारों से चर्चा भी की।
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश कानून अव्यवस्था की राजधानी बनता जा रहा है। मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बनता जा रहा है। पूरा देश आज मध्य प्रदेश की तरफ देख रहा है और ये हालात हैं।
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
इधर मऊगंज मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी और प्रभारी मंत्री वहां का दौरा कर चुके हैं। अब जांच में जो बातें सामने आएंगी, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पटेल ने कहा कि घटना वाले दिन हम बाहर थे। बहुत दुखद घटना है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
कांग्रेस विधायकों का वॉकआउट
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की। दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी के बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया।