MP News : गुना में तीन टुकड़ों में मिली महिला के शव की हुई पहचान, आरोपी ने कटर से काट डाला था; ऐसे हुई शिनाख्त

Featured Latest जुर्म मध्यप्रदेश

गुना : मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार को एक महिला का तीन टुकड़ों में शव मिला था। पुलिस को आशंका थी कि हत्या के बाद कटर से महिला के शव को बंद पड़ी राशन दुकान में ठिकाने लगाया गया है। जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे। हालांकि पुलिस को इस मामले में एक सफलता हाथ लगी है। गुना पुलिस ने मृतक महिला की पहचान कर ली है। मृतका की पहचान झुना बाई तबर (35) निवासी सालर्या खेड़ी के रूप में की है।

क्या था मामला
दरअसल पुलिस को बीनागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम खतौली की शासकीय राशन की दुकान के पीछे एक महिला की तीन टुकड़ों में तीन बोरो के अंदर लाश मिली थी। लाश ज्यादा दिन पुरानी नहीं थी। महिला की शिनाख्ती के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। जिसके बाद किसी तरह से मृतका की शिनाख्त उनके परिजनों द्वारा की गई है। वहीं, जैसे ही लाश का मिलने का पता क्षेत्र में चला आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तीनों बोरों को जब्त कर लाश को पीएम के लिए रवाना कर दिया था।

शव के आस-पास मक्खियां भिनभिना रही थीं
इधर, पुलिस को आशंका थी कि महिला की हत्या कुछ घंटे पहले की गई है। इसके बाद उसे सरकारी राशन दुकान में लाकर फेंका गया। बताया जा रहा है कि यह दुकान पिछले एक साल से बंद है। इस दुकान के आवंटन का समय पूरा हो चुका है, लेकिन आवेदन में खामियों के चलते रिन्यू नहीं हो पाया। इधर, केरोसिन टैंक के पीछे पड़ी बोरियों में मक्खियां भिनभिना रही थीं, जिसके बाद आशंका होने पर खोलकर देखा तो महिला के शव बोरे में मिले थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *