रतलाम : जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई. यहां रविवार देर रात इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
विस्फोट की वजह से घर में लगी आग
रविवार यानी 5 जनवरी की देर रात रतलाम के PNT कॉलोनी, लक्ष्मणपुरा क्षेत्र की पूरी घटना है. जहां एक परिवार घर के कमरे में ही इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज पर लगाकर सो गया. देर रात करीब 2.30 बजे बाइक में इतना जबरदस्त विस्फोट हुआ कि पूरे घर में आग लग गई. इस हादसे में एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग परिवार को बचाने पहुंचे.
कड़ी मशक्कत के बाद के आग पर पाया काबू
विस्फोट के बाद आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ई-बाइक को जांच के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नाना के घर आई थी बच्ची
कुछ पहले गुजरात के वडोदरा से रतलाम अपने नाना के घर घूमने आई थी. बच्ची अपनी मां के साथ यहां आई थी. रविवार को दोनों वापस अपने घर जाने वाले थे. इससे पहले ही हादसा हो गया.