MP News : सुपर स्वच्छता लीग में इंदौर शामिल, मुकाबला नवी मुंबई और सूरत से

Featured Latest मध्यप्रदेश

इंदौर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। स्वच्छता सुपर लीग में इंदौर शामिल हो गया है। इंदौर का मुकाबला नवी मुबंई और सूरत से रहेगा। स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों के लिए इस साल अलग लीग रखी गई है। पिछले तीन वर्षों से कम से दम दो वर्षों में टाॅप थ्री में आने वाले शहरों को इसमे जगह मिली है। इंदौर सात बार से पहले स्थान पर है, इसलिए इंदौर को सबसे पहले शामिल किया गया। इंदौर के अलावा 11 अन्य शहर भी स्वच्छता सुपर लीग में स्थान पा चुके है।

केंद्रीय आवास व शहरी मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण के नौवें वर्ष के लिए टूलकीट जारी की है। सुपर लीग में शामिल शहरों को नए स्तर के स्वच्छता मापदंडों के  आधार पर आंका जाएगा। इसके अलावा आबादी की पांच श्रेणी के हिसाब से शहरों को रखा गया है। उनके स्वच्छता सर्वेक्षण का पैमाना अलग रहेगा। अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से शहरों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इंदौर नगर निगम ने कमर कस ली है। मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने बताया कि स्वच्छता के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले वार्डों और पार्षदों को निगम सम्मानित करेगा। इसके अलावा छात्रों के लिए स्वच्छता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। मेयर ने कहा कि आठवीं बार भी इंदौर सफाई में पहले स्थान पर रहेगा। कचरे के रिसायकल में भी इंदौर आगे है।

सूरत से इंदौर को कड़ी टक्कर

इंदौर ने आठवीं बार फिर स्वच्छता रैंकिंग मेें पहला स्थान बरकरार रखने की तैयारी की है,लेकिन इस बार इंदौर को सूरत शहर से कड़ी टक्कर मिल रही है। 15 फरवरी तक देशभर के पांच हजार से ज्यादा शहरों मेंं स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो सकता है। इसमें इंदौर और सूरत भी शामिल है।

इंदौर ने इस बार सफाई की दिशा में कोई स्वच्छता पाने के लिए बड़ा प्रोजेक्ट को नहीं लाया,लेकिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए नए वाहन खरीदे है। इंदौर की सफाई व्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और सेग्रिगेशन हैै।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *